छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘छोटी बहू’ के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक सीरियल में ज्यादातर इंडियन लुक में दिखी हैं। हालांकि सोशल मीडिया हो या उनकी निजी जिंदगी, रुबीना का वेस्टर्न अवतार भी उतना ही पॉपुलर हुआ है। ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से दर्शकों को रूबरू करवाया। अपने स्टाइलिश अदाओं से लोगों का दिल चुराने वालीं एक्ट्रेस रुबिना दिलैक की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

रुबीना का बिकिनी अवतार

अब रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। रूबिना की यह बिकिनी फोटो देखने के बाद उनके चाहने वालों के होश उड़ गए हैं। इस फोटो में रूबिना स्काई ब्लू कलर की बिकिनी में पूल में उतरते हुए देखी जा सकती हैं। इस बिकिनी फोटो में रूबिना काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। रुबिना की फोटो पर फैन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक दिलचस्प कैप्शन भी डाला है।

छुट्टियों के लिए तरस रही

फोटो को शेयर करते हुए रूबिना ने लिखा, ‘वेकेशन के लिए तरस रही हूं, एक बीच, बिकिनी और कुछ पिक्चर्स’। टीवी एक्ट्रेस ने इशारा किया है कि यह फोटो उनके पति अभिनव शुक्ला ने खींची है। महज कुछ देर पहले शेयर किए गए इस फोटो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

फैंस का रिएक्शन

रुबीना का ये ग्लैम लुक फैंस को जबरदस्त पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- ‘ओएमजी, हॉटनेस ओवरलोडेडट।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘बस अभी मेरा फोन ब्लास्ट हो गया।‘ किसी ने उन्हें ‘डीवा’ कहा है तो किसी ने उन्हें ‘क्वीन’ बताया है।

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं रुबीना

रुबीना दिलैक टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से हैं। उन्होंने सीरियल ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। रुबीना ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। वह ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहीं। इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *