मुंबई । साउथ सुपरस्टार एक्टर राम चरण के परिवार के लिए वो खुशी का पल आ गया है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। जी हां! रामचरण की पत्नी उपासना ने बेटी को जन्म दिया है। वह सोमवार को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं और उन्होंने 20 जून की सुबह बेटी को जन्म दिया है। शादी के 11 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने हैं। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस उन्हें ढेर सारे प्यार के साथ शुभकामनाएं दे रहे हैं।
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना माता-पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपासना ने 20 जून के दिन नन्ही परी को जन्म दिया है। जी हां, शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना के घर लक्ष्मी ने दस्तक दी है। हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते सूचित किया है कि उपासना और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डिलीवरी के बाद उपासना और राम चरण, चिरंजीवी के घर पर शिफ्ट होंगे। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे को उनके दादा-दादी का ढेर सारा प्यार मिले।
जब एक इंटरव्यू के दौरान राम चरण की वाइफ उपासना से पूछा गया था कि उन्होंने शादी के इतने सालों बाद मां बनने का फैसला क्यों लिया? तब उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं। अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब लिया जब मैं चाहती थी, न कि तब जब समाज चाहता था। मुझे लगता है कि यह मेरे और राम, हम दाेनों के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों खुश हैं। आर्थिक रूप से मजबूत हैं। अपने बच्चों की देखभाल करने में सक्षम हैं।
उपासना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘यह मेरा और राम, हम दोनों का म्यूच्यूअल डिसीजन था। हम दोनों ने कभी भी खुद पर परिवार का या समाज का दबाव नहीं आने दिया। शादी के इतने साल बाद माता-पिता बनने का हमारा यह फैसला दिखाता है कि राम और मेरा रिश्ता कितना मजबूत है। हम दोनों एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह समझते हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं।’