टीवी का फेमस काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्म’ बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी खूब पसंद करते हैं। इस शो का हर कलाकार की अपनी खास कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। वहीं शो की एक ऐसी ही कलाकार हैं जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बोल्ड इमेज के लिए भी जानी जाती हैं.

हम बात कर रहे हैं शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा की । शो में रीटा ने भले ही सिंपल किरदार निभाया हो, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी बोल्ड एंड ग्लैमरस हैं। एक्टिंग के साथ प्रिया सोशल प्लेटफाॅर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी हाॅट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ाती हैं। इसी बीच प्रिया का लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। यहां देखें तस्वीरें…

प्रिया आहूजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में प्रिया राॅयल ब्लूक और रेड कॉम्बिनेशन की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। देखने वाली बात ये है कि प्रिया ने इस साड़ी के साथ ब्लाउज कैरी नहीं किया है। प्रिया ने बिना ब्लाउज के ही साड़ी पहन कर फोटोशूट करया है। वहीं लुक की बात करें तो प्रिया ने सिर्फ माथे पर मांग टीका लगाया है। इसके अलावा उन्होंने न ही गले में कुछ पहना है न ही हाथों में। इसे बावजूद प्रिया का ग्लैमरस लग रही हैं.