भोपाल। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में फिर बढ़ते कोरोना के मामलों और प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव की स्थितियों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के साथ संवाद करेंगे। सीएम चौहान बच्चों को लेकर इसलिए भी गंभीर हैं क्योंकि इसी हफ्ते खुले स्कूलों में अगस्त-सितम्बर के महीनों में खासी सतर्कता की जरूरत है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सीएम चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की भूमिका भी बनाए रखना चाहते हैं।
कोरोना से फिर हालात न बिगड़ें और सभी गतिविधियां सामान्य तरीके से संचालित होती रहें, इसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान आज प्रभारी मंत्रियों, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बात करेंगे। इस दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जीवनचर्या में बनाए रखने के लिए निर्देशित किया जाएगा। वे कोरोना में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों से भी संवाद कर उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद सीएम चौहान कल विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को जिले के एनआईसी केंद्रों तक लाने और कोरोना प्रोटोकाल के आधार पर उनसे सीएम का संवाद कराने की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों, डीपीसी और कलेक्टरों को दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान आज सात अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वे राशन दुकानों में कोरोना प्रोटोकाल के आधार पर राशन वितरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन और अन्य तैयारियों को लेकर कलेक्टरों को निर्देशित करेंगे। बैंड बाजे के साथ दो माह का राशन वितरण स्थानीय स्तर पर मौजूद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अतिथियों के जरिये कराया जाना है। इसको लेकर भी निर्देश दिए जाएंगे।