मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड पार्टी में नजर आए। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। ऋचा चड्ढा और अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कप अबु जानी और संदीप खोसला की दिवाली पार्टी से कपल बाहर निकल रहा है। इस दौरान ऋचा ने पैपराजी को बेटी की तस्वीर लेने से मना किया।
पैपराजी को दिया पोज
ऋचा चड्ढा इस दिवाली पार्टी से निकलती नजर आती हैं। पार्टी से निकलते समय पैपराजी उनसे अली फजल और बेटी के साथ तस्वीर लेने का अनुरोध करते हैं। इस पर ऋचा ने पैपराजी से कहा कि वे पोज देंगी लेकिन बेटी की तस्वीरें न लें। इसके बाद अली फजल आते हैं और वो अपनी बेटी को कार में चेहरा छिपाते हुए बैठा देते हैं। कपल ने अपना किया वादा निभाया। उन्होंने बाद में पैपराजी को पोज भी दिए।
16 जुलाई को हुआ बेटी का जन्म कपल के यहां 16 जुलाई
को बेटी का जन्म हुआ। ऋचा चड्ढा ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा, ‘हमें यह
बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी का आगमन
हुआ। बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं। हम अपने
शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद
दिया’। उन्होंने लिखा कि इतना शुद्ध प्यार दुनिया में क्या ला सकता है,
सिवाय रोशनी की किरण के? इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथी बनने के लिए
अली फजल का धन्यवाद।
अली फजल के जन्मदिन पर साझा कीं तस्वीरें
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ‘हीरा मंडी’ फिल्म में नजर आईं थीं। ऋचा ने अपने पति अली फजल के जन्मदिन पर क्लासी अवतार में तस्वीरें साझा कीं। इसमें ऋचा ने मेहरून रंग का कोर्ड-सेट पहना है। अली फजल ब्लैक सूट में नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों में कपल एक साथ बहुत सुंदर लग रहा था।