ऋचा चड्ढा जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक की जूरी सदस्य होंगी। पिछले साल मेलबर्न 2020 के वर्चुअल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की अविश्वसनीय सफलता के बाद IFFM अगले महीने ऑनलाइन और सिनेमाघरों दोनों में इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार है। 12 से 21 अगस्त तक सिनेमाघरों में और 15 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन ऑस्ट्रेलिया-वर्ल्डवाइड में होने वाले इस सम्मानित उत्सव के 12वें संस्करण ने अब IFFM शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की एंट्री के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।

 इस साल की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ओनिर के साथ ऋचा चड्ढा को भी शामिल किया गया है। इस साल की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का विषय आधुनिक गुलामी और समानता है। फिल्म फ्रीवे के माध्यम से शॉर्ट फिल्म जमा की जानी हैं। जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है और IFFM की आधिकारिक वेबसाइट जमा करने के लिए और विवरण, नियम और शर्तें प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *