मध्य प्रदेश/मैहर। मैहर जिले के तिलौरा तहसील क्षेत्र के हल्के में पदस्थ आर आई राधवेंद्र सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें शिकायतकर्ता-अनिल कुशवाहा निवासी कुशयारी तहसील मैहर के द्वारा शिकायत की गई थी, कि सीमांकन के नाम पर आर आई व पटवारी के द्वारा 50 हजार की माँग की गई थी जिसमे पूर्व में 30 हजार ले चुके थे ओर आज 20 हजार रुपए लेते लोकायुक्त की टीम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।