सिंगरौली : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है रोजगार सहायक सरई रेलवे स्टेशन के पास रिश्वत की रकम ले रहा था उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्यवाही के बाद जिले में हड़कंप मच गया।
बता दें कि शिकायतकर्ता सुखेंद्र सिंह सरपंच निवासी ग्राम बेलगांव तहसील सरई जिला सिंगरौली ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बेलगांव ग्राम में पदस्थ रोजगार सहायक राकेश प्रजापति 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका जनपद से दिलाने के एवज में 6000 रिश्वत की मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर रोजगार सहायक को गिरफ्तार करने के लिए प्लान तैयार किया। जिसके तहत आज रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही के दौरान रोजगार सहायक इतना घबरा गया कि उसे चक्कर आने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक इसके पूर्व कई हितग्राहियों के मूल्यांकन कार्य में 3 हजार रुपए रिश्वत ले चुका है। रीवा लोकायुक्त मामले का सत्यापन कराने के उपरांत आज इंस्पेक्टर जियाउल हक एसपी राजेश पाठक समेत 12 सदस्यीय टीम जिले में रोजगार सहायक को पकड़ने के लिए डेरा जमाए हुई थी। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता सुखेंद्र सिंह सरपंच को रोजगार सहायक राकेश प्रजापति से बात करने के लिए कहा।
जहां दोनों की बातचीत में रोजगार सहायक राकेश प्रजापति ने रिश्वत की रकम सरई रेलवे तिराहा बुलाया। जहां शिकायतकर्ता तय स्थान पर पहुंच रोजगार सहायक को 6000 की रिश्वत पकड़ाई उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। अब लोकायुक्त टीम ने आगे की कार्यवाही विश्रामगृह सरई में की जा रही। वही रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।