उज्जैन। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड-मुरैना में ही हथियार अपने पास रखने के शौकीन लोग थे, लेकिन यह रुतवा का सामान अब अन्य जिलों के लोगों में भी होता जा रहा है।
हैरानी की बात यह है कि युवकों के अलावा अब लडकियां भी अपने पास हथियार रखना अपने आप को रिवाॅल्वर रानी समझती है। भिण्ड-मुरैना में करीवन 45 हजार के लायसेंसी शस्त्रधारी हैं। जिसमें यहां महिलाओं के नाम से ही हथियार है। भिण्ड जिले की सीमा से लगा ग्वालियर में भी एक युवक-युवती भी हथियार हथियारों का प्रदर्शन करते पकडे गए थे लेकिन पुलिस ने युवती को समझाइस देकर छोड दिया था। युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। युवती ने हथियार के साथ अपना फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पिस्टल और कट्टा दिखाकर दोस्तों पर रौब झाड़ रही ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एलएलबी का छात्र भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस को दोनों पर उस वक्त शक हुआ था जब लड़की ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए थे. उसके बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो लड़के के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि 20 साल की श्मामा डाबी की इंस्टाग्राम की फोटो किसी तरह पुलिस के पास पहुंची थी. श्यामा के हाथ में हथियार थे. पंवासा पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू की और श्यामा को ट्रेस कर लिया. श्यामा माधव साइंस कॉलेज से बीए कर रही है और निमनवासा में रहती है. वह अपने दोस्त एलएलबी छात्र कृतज्ञ भदौरिया (22 वर्ष) के साथ कहीं जा रही थी तो पुलिस ने उसका पीछा किया. दोनों को पुलिस ने पाईप फैक्ट्री की ओर जाते हुए पकड़ लिया।
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों से किसी भी तरह के हथियार होने की जानकारी से इनकार कर दिया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल लिए और फोटो चेक किए. इसमें श्यामा के मोबाइल में पिस्टल व कट्टा हाथ में लिए फोटो मिल गए. इसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो उसने कबूल कर लिया कि दोस्तों पर रौब जमाने के लिए उसने हथियार के साथ फोटो डाले थे. पुलिस को आरोपियों की तलाशी में दो कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा और देशी पिस्टल मिली।
उज्जैन टीआई गजेंद्र पचैरिया के मुताबिक, श्यामा के पिता मजदूरी कर उसे पढ़ा रहे हैं, जबकि कृतज्ञ के पिता पंचर बनाकर गुजारा कर रहे हैं. इसके बावजूद दोनों धाक जमाने के लिए घातक हथियार लेकर घूम रहे हैं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया है कि ये हथियार घर में ही रखे थे. पुलिस ने दोनों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।