भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस ने कई रणनीतियां तय कर ली हैं. MP PCC चीफ कमलनाथ ने हाल ही में कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की, जिसमें वचन पत्र समिति के नेता शामिल हुए. इस दौरान यह तय किया गया कि इस साल विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विभिन्न जांच आयोगों की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. इसमें पेंशन घोटाला, मंदसौर गोलीकांड, भिंड गोलीचालन और मानमंदिर ग्वालियर पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु की जांच के लिए गठित आयोग की रिपोर्ट शामिल है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अनियमितता की जांच के लिए जस्टिस एनके जैन आयोग का गठन किया गया है. कांग्रेस सरकार बनने पर कांग्रेस आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी. बता दें कि साल 2012 में आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुका है, लेकिन इसे अब तक सदन में पेश नहीं किया गया है. कई दफा सदन में इसे लेकर सवाल सवाल खड़े किए गए, लेकिन हर सवाल पर राज्य सरकार की ओर से जवाब में कहा गया कि कार्रवाई जारी है.
कांग्रेस ने मंदसौर गोलीकांड की रिपोर्ट को भी सदन में पेश करने का दावा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने वचन पत्र में भिंड गोलीचालन और मानमंदिर ग्वालियर पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु की जांच की रिपोर्ट पेश करने का वचन भी वचन पत्र में शामिल करने की बात कही है. बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट को सार्वजिनक करने का वचन दिया था.
साल 2018 विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस में आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके लिए मंत्रियों की एक समिति भी बनाई थी. समिति ने पेंशन घोटाले की रिपोर्ट सदन में पेश करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन 15 महीने में ही सरकार गिरने के कारण कमलनाथ को अपने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा.