भोपाल। लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सहायक ग्रेड तीन, सहायक राजस्व निरीक्षक और वाहन चालक को नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने वहां से हटाने के आदेश जारी किए है।
लोकायुक्त पुलिस ने रीवा को शिकायत मिली थी कि नगर परिषद ब्यौहारी के तीन कर्मचारी काम कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे है। नगर परिषद ब्यौहारी के स्वच्छता विभाग के प्रभारी सहायक ग्रेड तीन दीपक चतुर्वेदी, सहायक राजस्व निरीक्षक और स्टोर प्रभारी हरीश नामदेव तथा नगर परिषद ब्यौहारी के शव वाहन चालक मोइम्मद इदरीश द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर उन्हें ट्रेप किया और उन्हें पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा था। शासकीय सेवकों के विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही प्रभावित होंने पर जांच प्रभावित न हो इसलिए आयुक्त नगरीय प्रशासन ने इन तीनों कर्मचारियों को नगर परिषद ब्यौहारी से हटाते हुए नगर पालिका परिष्ज्ञद मैहर में पदस्थ किया है।