नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और आस-पास के इलाकों में शनिवार शाम को अचानक मौसम (Weather) ने करवट ले ली. दिल्ली में कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बादल गरजे. कई जगहों पर हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश (moderate rain) तक हुई. दिल्ली के मौसम में आए अचानक इस बदलाव की वजह से चिलचिलाती गर्मी से यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को दोपहर के समय से ही काले बादल छाए रहे.
मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी दिखाने को मिल रही है. दिल्ली के साथ-साथ पूरे एनसीआर में इस मौसम के बदलाव का असर दिखाई दे रहा है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी मौसम में इसी तरह का बदलाव दिखाई देने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ कुछ वेदर सिस्टम एक्टिव हुए हैं, जिसकी वजह से अचानक यह बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि शनिवार-रविवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस-पास रहने के आसार हैं. शुक्रवार को जारी किए फोरकास्ट में मौसम विभाग ने यह जानकारी शेयर की थी. बता दें कि 13-15 अप्रैल तक अरब सागर से लेकर नॉर्थ-वेस्ट तक मौसम में नमी बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो यह पश्चिमी विक्षोभ जम्मू से शुरू हुआ है जो कि दिल्ली एनसीआर में 13 अप्रैल की रात से असर दिखाएगा. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. इस विक्षोभ का असर रविवार यानी 14 अप्रैल को पूरे दिन देखने को मिल सकता है. इस दौरान रविवार को भी दिल्ली एनसीआर में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश के साथ-साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.