अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मनोहरपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी से सिर्फ नौ दिन पहले, दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया। यह खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है और अब पूरे देश में वायरल हो रही है।

शादी की तैयारियों के बीच हुआ प्यार
गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय की गई थी और दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच, राहुल और लड़की की मां (यानी राहुल की होने वाली सास) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कुछ ही समय में दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। फिर उन्होंने साथ में भाग जाने का फैसला कर लिया।
गहने और पैसे लेकर भागी महिला
लड़की के पिता जितेंद्र कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी लाखों के गहने और नकदी भी अपने साथ ले गई है। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जितेंद्र ने साफ कहा है कि अब उनका अपनी पत्नी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वो गहनों और पैसे की वापसी जरूर चाहते हैं।
“मेरी मां अब मेरे लिए मर चुकी है”
जिस लड़की की शादी राहुल से होने वाली थी, उसने इस पूरी घटना पर गहरा दुख जताया है। उसने कहा, “मेरी मां ने जो किया है, वो किसी भी मां को नहीं करना चाहिए था। वो अब मेरे लिए मर चुकी हैं। अब मुझे मेरी मां और राहुल दोनों की कोई परवाह नहीं है।”
राहुल की धमकी से परिवार में तनाव
जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब उन्होंने राहुल से संपर्क किया तो पहले तो राहुल ने पत्नी के साथ होने से इनकार किया। लेकिन बाद में उसने माना कि वो उसी के साथ है। राहुल ने जितेंद्र को फोन पर कहा –”तुमने उसके साथ 20 साल बिता लिए, अब उसे भूल जाओ।” राहुल की इस बात ने जितेंद्र और उनके परिवार को बहुत आहत किया है।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
यह खबर गांव में तेजी से फैल गई और हर कोई इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहा है। पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और राहुल व लड़की की मां की तलाश जारी है।
समाज में रिश्तों पर उठे सवाल
यह पूरी घटना न केवल एक परिवार की खुशियों को गम में बदलने वाली है, बल्कि समाज में रिश्तों की मर्यादा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। लोग अब सोचने को मजबूर हैं कि विश्वास और रिश्ते इस हद तक कैसे टूट सकते हैं।