70 और 80 दशक की फेमस अभिनेत्री रेखा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। रेखा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। भले ही रेखा 69 साल की हो चुकी हूं लेकिन आज भी रेखा के चेहरे की चमक बरकरार है रेखा खूबसूरती में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस को मात देती हैं। रेखा को फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है। अभी हाल ही में रेखा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है इस दौरान रेखा का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है। रेखा के नए लुक का लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

अनोखे अंदाज में नजर आई रेखा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रेखा को ज्यादातर साड़ी और भारी गहनों में स्पॉट किया जाता है। जब भी रेखा किसी इवेंट में पहुंचती है तो वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं। लेकिन इसी बीच रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में रेखा अतरंगी आउटफिट में नजर आ रही हैं। रेखा का यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है इस वीडियो में रेखा ब्लैक कलर का ढीला दल बेहद अतरंगी आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं। आंखों पर चश्मा और लाल कलर की लिपस्टिक लगाए एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का लुक देखते बन रहा है।

लोगों ने उड़ाया रेखा का मजाक

रेखा के एयरपोर्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने रेखा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि,”अमिताभ के प्यार में दिमागी संतुलन खो बैठी हैं।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,”पागल लग रही है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “आज पता चला रेखा हो या राखी एक ही बात है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,”मुझे लगता है ये ऐश्वर्या से इंस्पायर हुई हैं।”