पन्ना. एमपी के पन्ना स्थित ग्राम गोल्ही मुडिय़ा देवेन्द्र नगर में जन्मदिन की पार्टी में जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद पर शुभम ने अपने चाचा महेन्द्र व नरेन्द्र पर देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां प्रथा बाई गोली लगने से घायल हो गई. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद जन्मदिन पार्टी में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शुभम को हिरासत में ले लिया है. वहीं चरण को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार देवेन्द्र नगर निवासी नरेन्द्र सिंह, महेन्द्रसिंह का जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है. विवाद के चलते कई बाद परिवार के सदस्यों के बीच आपस में झगड़ा भी हुआ है. बीती शाम नरेन्द्रसिंह अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए अपने गांव गोल्ही मुडिय़ा आया था. जहां पर भाई महेन्द्र उर्फ बबलू उम्र 40 वर्ष सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. जन्मदिन का केक काटा गया, सभी लोगों को केक दिया गया. परिवार में चहल-पहल का माहौल रहा. नरेन्द्र व महेन्द्र घर के दरवाजा पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान भतीजा शुभम आया और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा, विवाद इतना बढ़ा कि शुभम ने देशी पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. जिससे नरेन्द्र व उनके भाई महेन्द्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर मां प्रथाबाई सहित अन्य लोग भागकर बाहर आए, इस बीच शुभम ने फिर फायरिंग की जिससे मां प्रथाबाई भी चपेट में आ गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए. नरेन्द्र, महेन्द्र व उनकी मां प्रथाबाई को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल प्रथाबाई को शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपी शुभम को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.