छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के SDM ऑफिस में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त ने SDM के रीडर एनपी मरकाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रीडर ने प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 20 हजार की घूस में से 5 हजार SDM के नाम पर मांगी थी।
बिजोरी निवासी राजा गढ़ेवाल का संपत्ति संबंधी विवाद SDM ऑफिस में लंबित है। SDM का रीडर उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रीडर को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके तहत मंगलवार को गढ़ेवाल को ऑफिस में ही उसे पैसे देने को कहा गया।
SDM के नाम पर मांगे थे 5000
राजा गढ़ेवाल के अनुसार रीडर ने 15000 रुपए खुद के लिए और 5000 रुपए SDM के नाम पर बतौर रिश्वत मांगे थे।