नई दिल्ली। RBI ने बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।  राहत केवाईसी अपडेट को लेकर है। आरबीआई ने कहा है कि कोई भी बैंक दिसंबर 2021 तक किसी ग्राहक का खाता फ्रीज नहीं कर सकता है।  जिस ग्राहक ने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं की है, उन्हें दिसंबर तक का मोहलत दिया गया है।  दरअसल केवाईसी के नाम पर इन दिनों कई ठग लोगों को चूना लगाने का कम कर रहे हैं। आरबीआई ने ग्राहकों को ऐसे ठगों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। आरबीआई ने तमाम बैंकों को कहा है कि वो केवाईसी अपडेट नहीं करनेवाले ग्राहकों का अकाउंट फ्रीज ना करें।  उन्हें दिसंबर तक की मोहलत दे। इसके पीछे वजह ये है कि कोरोना काल में लोग बैंक तक जा नहीं पाए।  जिसकी वजह से केवाईसी अपडेट नहीं हो पाया। ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कुछ बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने की सुविधा दी है।  इसी का फायदा फ्रॉड करनेवाले उठा रहे हैं। 

  ठग ग्राहकों को फोन करके KYC Update  करने को बोल रहे हैं।  वो खुद को बैंक कर्मचारी बता रहे हैं।  ग्राहकों को कॉल करके ठग कह रहे हैं कि केवाईसी अपडेट कीजिए नहीं तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। कई लोग इन धमकियों से डर कर ठगों को अपनी अहम जानकारियां दे दे रहे हैं, जिसके खाते से पैसे गायब हो जा रहे हैं। RBI ने सोमवार को एक अलर्ट जारी कर बैंक कस्टमर्स को सतर्क रहने को कहा है।  आरबीआई ने बताया कि कई शिकायतें मिल रही हैं कि केवाईसी अपडेट के नाम पर उन्हें चूना लगाया जा रहा है। अगर ग्राहक ने कॉल, मैसेज या अवैध ऐप पर अपनी जानकारी साझा की तो ठगों को उसके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा और वे ग्राहक को चूना लगा सकते हैं।  बैंक ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *