मुंबई । फिल्मी गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में रवीना एक जबरदस्त अंदाज में दिखीं हैं।

रुचि नारायण के निर्देशित इस वेब सीरीज में रवीना इंद्राणी कोठारी की भूमिका में नजर आएंगी। ‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह अमेरिकी वेबसीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है।