रतलाम: रतलाम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व में केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की मुश्किलें बढ़ गई है. रतलाम के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अभी परिवार और बढ़ेगा. बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. बुधवार (10 अप्रैल) को उज्जैन में बीजेपी के लोक शक्ति कार्यालय पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि रतलाम के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस के नेता प्रभावित होकर बीजेपी में आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी का लगातार परिवार बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यह परिवार और भी बड़ा होगा. मुख्यमंत्री के इस बयान से कांग्रेस के खेमे में हलचल मच गई है. रतलाम लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पूर्व केंद्रीय मंत्री की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा बुधवार को उज्जैन के पूर्व पार्षद कुंदन माली भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस से आने वाले नेताओं से भी विकास के मुद्दों पर राजकुमारी की जाएगी और उनके कहने पर विकास कार्य भी किए जाएंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और कांग्रेस युक्त हो रही भारतीय जनता पार्टी को भी बधाई . उन्होंने तंज करते हुए कहा कि लाभ हानि देखकर जो लोग राजनीति करते हैं वह ऐसे मौका पर पलटी मार जाते हैं. कांग्रेस को कैसे नेताओं के बीजेपी में जाने से लोकसभा चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.