काफी समय से चर्चा में बनी हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना (Siddharth Malhotra and Rashmika Mandanna) की आगामी फिल्म ‘मिशन मजनू’ का हल ही में टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सिद्धार्थ पाकिस्तान में रह रहे भारतीय जासूस (indian spy) बने दिखाई दे रहे हैं जो अपने देश के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। वहीं टीजर में दिखी झलक से पता चल रहा है कि रश्मिका और सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra and Rashmika Mandanna) का लव एंगल दिखाया जाएगा।

टीजर में एक्ट्रेस दुल्हन के खूबसूरत जोड़े में दिखाई दे रही हैं जबकि इसी दृश्य में सिद्धार्थ को भी सिर पर पगड़ी बांधे दूल्हे की तरह देखा जा सकता है। बता दें कि टीजर की शुरुआत में 1971 लिखा देखा जा सकता है।

दरअसल, जानकारी के मुताबिक ‘मिशन मजनू’ की कहानी 1971 में हुई जंग के दौरान की सेट की गई है।फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना के अलावा शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे।फिल्म ‘मिशन मजनू’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी।