ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की लहार विधानसभा सीट से प्रत्याशी न बनाए जाने से नाराज पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी से बगावत कर बीएसपी से चुनाव लडने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपना त्याग पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिजवाया दिया है। अब वे बीएसपी की सदस्यता लेकर लहार विधानसभा से चुनाव मैदान में आएंगे।

रसाल सिंह अब तक चार बार भिण्ड जिले की रौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वे पार्टी की नेत्री उमा भारती के नजदीकी है। भारतीय जनता पार्टी ने रसाल सिंह को वर्ष 2013 और 2018 में लहार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2018 में अम्बरीष शर्मा को बीजेपी से टिकट नहीं मिला था। पिछले विधानसभा चुनाव में अम्बरीष शर्मा ने बीजेपी से बगावत की थी और बीएसपी की सदस्यता लेकर चुनावी मैदान में उतर आए थे। इस वजह से पूर्व विधायक रसाल सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रसाल सिंह को साढ़े नौ हजार वोटों से हराया था। वहीं, बीएसपी उम्मीदवार को 31 हजार से अधिक वोट मिले थे।
बहुजन समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम कल दोपहर 2 बजे लहार के बांके बिहारी गार्डन में आयोजित होने जा रहा है। यहां पूर्व विधायक रसाल सिंह बीएसपी की सदस्यता लेंगे। इसके बाद वे कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ लहार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।