मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले के सबलगढ़ न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया जब बलात्कार और अपहरण के मामले में कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी युवक को कोर्ट के गेट से एक दर्जन से ज्यादा लोग जबरन गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर लिया। कल देर शाम न्यायालय परिसर में इस अपहरण की बारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब उसके साथ हथियारबंद पुलिसकर्मी खड़े थे। बदमाशों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने उसे बचाने का कुछ देर तो प्रयास किया लेकिन थोड़ी ही देर में हाथ खड़े कर दिए। हथियारबंद पुलिसकर्मियों के हाथों के बीच से बदमाश युवक को गाड़ी में डालकर ले गए।

बता दें कि सबलगढ़ में गिरिराज 27 वर्ष निवासी जो ससलाबानी एक साल पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में न्यायालय में पेशी करने आया था पेशी के बाद वह अपने परिजनों के साथ न्यायालय से घर वापस जा रहा था तभी कोर्ट गेट के बाहर खड़े हथियार बंद 14 से अधिक लोगों ने गिरिराज को पकड़कर गाड़ी में डालकर कहीं ले गए। हालांकि बाद में सबलगढ़, टैंटरा व रामपुर थाने की पुलिस सक्रिय हुई तो रात तीन बजे काजोना घाटी के पास से युवक को मुक्त करा लिया। वहीं एक आरोपी को भी पकड लिया है। अपहरकर्ता महिला के स्वजन ही बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने शिवचरण बघेल, रामौतार बघेल, उम्मेद बघेल, गजेंद्र बघेल, मोहर सिंह बघेल निवासी जसलामनी, भूरा बघेल निवासी टेलई, आदिराम निवासी नंदापुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बड़ा निठारा गांव निवासी गिर्राज जाटव का जसलामनी गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग कई सालों तक चला लेकिन इसी बीच महिला 2022 में गिर्राज के साथ कहीं चली गई। जिसे बाद में पुलिस ने महिला को बरामद कर परिजनों को सौंपा। जहां महिला ने आकर रामपुर थाने में गिर्राज के खिलाफ जबरन अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। जो प्रकरण सबलगढ़ न्यायालय में चल रहा था। शुक्रवार को गिर्राज जाटव अपने स्वजन के साथ सबलगढ़ न्यायालय में पेशी पर आया था।

बताया जाता है कि महिला ने गिर्राज के पक्ष में ही बयान दे दिए। साथ ही उसने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की। जिस पर कोर्ट ने महिला को पुलिस सुरक्षा दे दी। इसके बाद गिर्राज अपने स्वजन के साथ कोर्ट से बाहर आने लगा। जिसके साथ मौके पर चार हथियारबंद पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। गिर्राज को भी उसके साथ वारदात होने का अंदेशा था, जिससे वह भी पुलिसकर्मियों के पीछे ही चल रहा था। जैसे गिर्राज कोर्ट के गेट पर पहुंचा तो यहां पहले से ही तैयार खड़े डेढ़ से दो दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर पकड़ने का प्रयास किया तो गिर्राज भागने लगा। खुद पर हमला होता देख गिरिराज और उसके परिजन बचाने के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने उसे जबरन बोलेरो गाड़ी में डाल लिया।

कोर्ट परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुए इस अपहरण कांड का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस के मौजूदगी में हुए इस अपहरण से पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। अपहरण होने के बाद तीन थानों की पुलिस सबलगढ़, टैंटरा व रामपुर सक्रिय हुआ। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की। जिस पर बदमाश अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी 06 बीए 0603 को जब्त कर लिया। बदमाश गाड़ी छोड़कर गिर्राज को पैदल ही घाटी क्षेत्र में घुमा रहे थे, जो बाहर नहीं निकल सके। इसी बीच काजोना घाटी के पास पुलिस को बदमाश दिखे। जिस पर गिर्राज को छोड़कर भागने लगे। जिसमें से एक अपहरणकर्ता को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। बाकी के भागने में सफल हो गए।