नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन राखी सावंत और ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की दो सबसे विवादास्पद हस्तियां हैं। ये दोनों अपने अजीब फैशनसेंस और विवादास्पद बयानों के कारण लगातार सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में दोनों सेलेब्स ने कैमरे के लिए एक साथ पोज दिए और उनकी हरकतों के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राखी को खुद एक ड्रिंक पीने से पहले उर्फी को एक उसी गिलास से कोल्ड ड्रिंक पिलाती हैं। दोनों ने एक साथ पार्टी में शिरकत करते हुए रिवीलिंग आउटफिट पहने थे। नेटिजन्स को ये वीडियो पसंद नहीं आया और दोनों जमकर ट्रोल हो रही हैं.

राखी सावंत और उर्फी जावेद अपने वायरल वीडियो में क्यूट बॉन्ड शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी और राखी एक साथ पैपराजी को पोज देती हैं। इस दौरान उर्फी और राखी को प्यास लगने लगती हैं। राखी उर्फी को अपने हाथों से डाइट कोक पिलाती हैं और फिर उसी गिलास से खुद पीती हैं। कैमरे में दोनों को ये सिस्टरहुड लव कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।