ग्वालियर । एमपी में जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। साथ ही रेल यातायात पर भी इसका असर हुआ है। भारी बारिश के कारण दिल्ली-भोपाल रूट पर रेल ट्रैक उखड़ गया है। इसके बाद कई ट्रेनें जहां-तहां रुक गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही कुछ को रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल प्रशासन ट्रैक को ठीक करने में जुटी है।
दरअसल, भारी बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच पटरी से मिट्टी का कटाव हुआ है। इसकी वजह से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। यह मुख्य मार्ग है, लंबी दूरी की कई ट्रेनें गुजरती हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कुछ का रूट बदल दिया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन कैंसिल की गई हैं।
ग्वालियर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस भी लेट चल रही है। दोनों ही महत्वपूर्ण ट्रेनें दो से तीन घंटे लेट से चल रही है। इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनें खड़ी हैं। बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है। यात्री भी स्टेशन पर लगातार परेशान हो रहे हैं। रेलवे की तरफ से रूट डायवर्जन की जानकारी उन्हें दी जा रही है। वहीं, बारिश नहीं थमी तो परेशानी और भी बढ़ सकती है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
वहीं, झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक में यह दिक्कत बरसात के कारण हुई है । दरअसल, बीती रात हुई तेज बारिश से पानी का बहाव होने से चंबल नदी के आसपास हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई थी । जैसे ही रेल विभाग को इसकी सूचना मिली दिल्ली की तरफ से आने वाले अप ट्रैक का ट्रैफिक तत्काल रोक दिया गया। लेकिन ट्रैक पर कार्य तेजी से चल रहा है। ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रैफिक को जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।