झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी-ललितपुर से सांसद अनुराग शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर झांसी रेलवे स्टेशन का नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर हार्दिक खुशी जताते हुए लोगों को बधाई दी है।
शर्मा ने गुरूवार को कहा कि अब झांसी रेलवे स्टेशन को महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने कहा , यह बात ही अपने आप में बहुत गौरवांवित करने वाली है। मुझे अपनी रानी के शौर्य और बलिदान पर बहुत गर्व है और ऐसा केवल मेरा ही नहीं यहां की पूरी जनता का मानना है।
रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन होने से क्या लाभ होगा यह बात नहीं है लेकिन अब जब टिकट पर हर यात्री महारानी लक्ष्मीबाई स्टेशन का नाम देखेगा तो कहीं न कहीं इस क्षेत्र में घूमने आने वाले व्यक्ति के मन में यह बात जरूर उठेगी कि केवल ओरछा और खजुराहो ही नहीं यहां महारानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी ऐतिहासिक इमारतों को भी देखना चाहिए। इससे झांसी में पर्यटन के विकास को बल मिल सकता है।