इंदौर। किशनगंज-पीथमपुर (Kishanganj-Pithampur) बॉर्डर पर स्थित एक मकान पर पुलिस (Police) ने छापा (Raid) मारकर 20 सटोरियों (20 Bookies) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 45 मोबाइल फोन (45 mobiles) , 92 बंडल सट्टा पर्ची और 17 हजार रुपए जब्त (seized) हुए। डीआईजी ने दूसरी बार बॉर्डर पर कार्रवाई करवाई है। इस मामले में टीआई पर गाज गिर सकती है।

डीआईजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पर नूतन नगर में नीता चौबे के मकान में सट्टे का बड़ा अड्डा चल रहा है। इस पर उन्होंने अपनी टीम को भेजकर कल रात छापा डलवाया। पुलिस ने यहां से कैलाश, ब्रजमोहन, शिवकुमार, सागर, अमन, दीपक, सुरेश, संदीप, राजू, अर्जुन, दिलीप, मुकेश, बलराम, संतोष, चंद्रेश, विजय, अनिल, सुभाष, प्रहलाद और सुनील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 45 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, 17 हजार रुपए और सट्टा पर्ची के 92 बंडल जब्त किए। ये अंक का सट्टा खाते हैं।

बताते हैं कि ये लोग नागपुर के मुधर सटोरिए के लिए काम करते हैं। पकड़े गए लोग महू, देपालपुर, कसरावद और देहात क्षेत्र के हैं। इस मामले में पीथमपुर सेक्टर एक थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके पहले डीआईजी ने सागौर कुटी बॉर्डर पर ऐसा ही अड्डा पकड़ा था। तब भी 20 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए थे और लाखों रुपए जब्त हुए थे। डीआईजी का कहना है कि बॉर्डर पर कई बाहरी सटोरिए सक्रिय हैं। यह क्षेत्र सट्टे का हब बनता जा रहा है। इसके चलते वे खुद कार्रवाई करवा रहे हैं। इस मामले में टीआई की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में मिलीभगत मिलती है तो दोनों थानों के टीआई पर गाज गिर सकती है।