भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक साथ कई स्पा सेंटर पर छापा मारा और करीब 5 दर्जन से अधिक पुरुष और महिलाओं को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के लिए करीब 250 पुलिसकर्मियों को लगाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को दर्जनों पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस का कहना है कि, यहां पर लड़कियों को ग्राहकों की सेवा के लिए उपलब्ध करवाया जाता था। ग्राहक अपने लिए अपनी पसंद की लड़की का चुनाव करते थे। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई लड़कियों में दूसरे चेहरों से भोपाल में पढ़ने आई कॉलेज की छात्राएं भी हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे शहर में स्पा सेंटर्स के कमीशन एजेंट सक्रिय हैं। पुलिस कमिश्नर को पुख्ता शिकायत की गई थी।

पुलिस ने बताया कि इनमें से कुछ लड़कियां ऐसी भी है जो देश भर के कई शहरों में स्पा सेंटर्स में सेवाएं देने का काम करती है। वह नियमित रूप से ट्रैवल करती रहती हैं। उनके ग्राहकों में दूसरे शहरों से आने वाले अधिकारियों, व्यापारियों एवं नेताओं की संख्या भी है।