नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन मामले में इंदौर नगर निगम के कर्मचारी मोहम्मद असलम खान और अन्य से 1.39 करोड़ रुपये की संपति अस्थाई रूप से जब्त की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने मंगलवार को बताया कि असलम की ओर से आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले इंदौर लोकायुक्त के विशेष थाना में दर्ज कई प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन का मामला शुरू किया गया।

एजेंसी को जांच से पता चला कि खान ने इंदौर नगर निगम में काम करते हुए भ्रष्टाचार से यह आय’ अर्जित की। ईडी ने एक बयान में कहा, “असलम खान ने या तो सीधे तौर पर इसका इस्तेमाल करके या अपने नियंत्रित बैंक खातों में नकदी को इंटरकनेक्टेड लेनदेन के माध्यम से गलत तरीके से जमा किया जो अंततः उसके नाम और उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण में परिणत हुआ। ED के अधिकारियों ने कहा कि गलत तरीके से अर्जित धन को इंदौर और मध्य प्रदेश के आसपास के जिलों में स्थित सोने, वाहन, कृषि भूमि, भूखंडों और वाणिज्यिक संपत्तियों में व्यवस्थित रूप से निवेश किया गया। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *