मुरैना। MP विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी राकेश सिंह के खिलाफ कथित तौर पर वोटर्स को रिश्वत देने के आरोप में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। बकौल एजेंसी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पूर्व आईजी और मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह कुछ लोगों को पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। चुनाव आयोग की फ्लाइंग सर्विलांस टीम के प्रभारी दिनेश कुमार ने वीडियो के आधार पर राकेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दिनेश कुमार ने बताया कि आईपीसी की धारा 188 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। सनद रहे कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि तीन दिसंबर को बाकी चार राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजे भी सामने आएंगे।