नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने जमखंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैने पहला देश में ऐसा प्रधानमंत्री (Prime Minister) देखा है जो जनता का सामने कह रहा है कि मुझे गाली दी जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है. मोदी जी को मेरे भाई (राहुल गांधी) से सीखना चाहिए, जो कहता है कि गाली क्या मै देश के लिए गोली भी खा लूंगा.’
प्रियंका गांधी ने जो मेरे परिवार को जो गालियां दी है इन लोगों ने अगर उन्हें गिना जाए को किताब पर किताब छप जाएंगी. गालियों की लिस्ट दिखाकर बीजेपी असल मुद्दे से भटकाना चाहती है. बीजेपी ने राज्य में इतने बुरे तरीके से शासन किया कि 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का टैग मिल गया. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे साफ हैं. जनता बेरोजगारी से परेशान है. कर्नाटक में विकास नहीं हुआ है. यह जनता का मुद्दा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक में अगर हमारी सरकार बनती है तो विकास के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने ने कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा. प्रियंका ने कहा कि पार्टी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए काम करने वाली महिलाओं का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह करेगी.
बेलगावी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.’
प्रियंका ने मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और लघु आंगनवाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का वादा भी किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर उसके “झूठ और धोखे” के लिए निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इसने राज्य में इतना खराब शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का तमगा मिल गया.’ कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.