इंदौर। शहर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। कैदी ने आत्महत्या करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कटर का सहारा लिया और मौका देखकर उसने सुसाइड कर लिया। आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे कैदी अनिल सिंह रोजमर्रा के काम में जुटा हुआ था, काम करते-करते उसकी नजर इलेक्ट्रॉनिक कटर पर पड़ गई। उसके बाद वहां पर रखे इलेक्ट्रॉनिक कटर को अपने गले के पास लाया और मशीन की बटन दबा दी। बटन दबाते ही उसका गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अनिल सिंह के सुसाइड के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।