ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार में रहने वाले देवेंद्र जाटव को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था। अभी वह जेल में था।
सोमवार रात हत्या के प्रयास में जेल में सजा काट रहे कैदी की तबीयत बिगड़ गई। जेल के स्टाफ ने तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक कैदी के परिजन का कहना है कि उनके बेटे को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने झूठा केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया था उसके शरीर पर मारपीट के निशान है उसकी मौत सामान्य तरीके से नहीं हुई है उसकी हत्या की गई है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पीएम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि हत्या के प्रयास में सजा काट रहे देवेन्द्र जाटव की बीते रोज हालत बिगड़ी और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी को गत 17 फरवरी को मुरार थाना पुलिस ने एक युवक को गोली मारने के मामले में हत्या के प्रयास के मामले में पकड़कर जेल पहुंचाया था।