ग्वालियर / प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी शनिवार 17 सितम्बर 2022 को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात दोपहर 3:30 बजे वायुसेना के हवाई अड्डे पर हैलीकॉप्टर से पधारे। उनके साथ राज्यपाल  मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पधारे। विमानतल पर कुछ देर रूकने के पश्चात प्रधानमंत्री वायुसेना के हवाईजहाज से दिल्ली के लिये रवाना हुए।

 विमानतल पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को विदाई देने राज्यपाल  मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री  जयभान सिंह पवैया, भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी, कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी उपस्थित थे।
 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ हवाई जहाज से केन्द्रीय कृषि मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली रवाना हुए।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेंट किया स्मृति चिन्ह

ग्वालियर के वायुसेना विमानतल पर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में चीतों के आगमन पर राज्यपाल  मंगुभाई पटेल को बधाई दी और मध्यप्रदेश की इस उपलब्धि के अवसर पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर गृह मंत्री  नरोत्तम मिश्र, जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री  जयभान सिंह पवैया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी उपस्थित थे।