भोपाल। प्रदेश कांग्रेस इस महीने की शुरूआत से पूरे प्रदेश में एक साथ सक्रिय दिखाई दे रही है। महाकौशल और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव इन दिनों जहां जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, वहीं मालवा-निमाड़ में कमलनाथ की एक सभा में भीड़ जुटाने की तैयारी में कांगे्रस नेता लगे हुए हैं। कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव एवं प्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल एक से 5 सितम्बर तक महाकौशल के दौरे पर हैं।
वे दो सितम्बर से लगातार जिलों में जाकर बैठक ले रहे हैं। वे सबसे पहले मंडला गए, इसके बाद डिंडौरी पहुंचे और आज वे अनूपपुर में हैं। रविवार को वे जबलपुर में रहेंगे। इस दौरान वे जिलों में मंडलम और सेक्टर कमेटियों का शीघ्र गठन करने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। महाकौशल के इन चारों जिलों में अक्टूबर तक मंडलम और सेक्टर कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। इसी तरह ग्वालियर-चंबल संभाग में भी कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी पहुंच रहे हैं। वे 6 और 7 सितंबर को श्योपुर और शिवपुरी जिले में मंडलम और सेक्टर कमेटियों के गठन को लेकर बैठक लेंगे।
इससे पहले वे गुना, अशोकनगर जिलों की बैठक ले चुके हैं। इधर 6 सितम्बर को बड़वानी में होने वाली आदिवासी अधिकार रैली की तैयारियों में भी कांग्रेस के नेता जुट हुए हैं। इस रैली में मालवा और निमाड़ क्षेत्र से इस रैली में भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर बड़वानी के अलावा खरगौन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर आदि जिलों में लगातार बैठकें चल रही है। कांग्रेस ने इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का टारगेट रखा है।