भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट के लिए टीके की तैयारी शुरू कर दी गई है। उसके लिए वैज्ञानिकों ने इस वेरिएंट को आइसोलेट, यानी पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें कामयाबी मिलने के बाद इस पर मौजूदा टीकों के असर का पता लगाया जाएगा, जिससे नया टीका बनाया जा सके। उधर मप्र की राजधानी भोपाल (Bhopal) में केरल से आया एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे होम आइसोलेशन में पहुंचाया गया। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है।

मध्यप्रदेश में 2300 वेंटिलेटर, 16 हजार आक्सीजन सपोर्ट तैयार
मध्यप्रदेश सहित देश के 12 से अधिक राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यहां 2300 से अधिक वेंटिलेटर के साथ ही 16 हजार से अधिक आक्सीजन सपोर्ट और 5800 से अधिक आईसीयू वार्ड तैयार किए गए हैं।