मुंबई: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान रिलीज के पहले ही विवादों में छा गई है. इस फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं कर रहे हैं और इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में आउट हुए फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ ने लोगों को खूब निराश किया है. गाने को लेकर पहले दिन से बवाल मचा हुआ है. गाने में दीपिका पादुकोण के बोल्ड कॉस्ट्यूम को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. ऐसे में अभिनेता प्रकाश राज ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है.

दरअसल, पठान का नया गाना बेशरम रंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. गाने के कुछ सीन में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है, जो उनके लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है. कुछ लोगों ने इस बोल्ड गाने में अभिनेत्री की भगवा रंग की बिकीनी को लेकर आपत्ति जताते हुए गाने से इन सीन्स को हटाने की मांग की है. ऐसे में एक्टर प्रकाश राज ने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स की खूब क्लास लगाई है.

बता दें कि इस गाने को लेकर इतना बवाल खड़ा हो गया है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में शाह रुख खान का पुतला जलाते हुए पठान को बैन की मांग की जा रही है. प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ‘घृणित…कब तक हम इन्हें बर्दाश्त चाहिए..कलर ब्लाइंड.’ सोशल मीडिया पर प्रकाश राज का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रकाश राज से पहले अभिनेत्री पायल रोहातगी ने इस मुद्दे पर दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया है.

वहीं, पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर गाने के सीन में बदलाव नहीं हुआ तो वो राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं. बेशर्म रंग में इस्तेमाल की गई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा शुरुआती तौर पर देखने में बेहद आपत्तिजनक लगती है.’