नई दिल्ली . दिल्ली में कोरोना ने अपनी रफ्तार बहुत तेज़ कर ली है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,716 नए मामले दर्ज किए गए हैं.इसी हफ्ते के अंदर, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट कई गुना बढ़ गया है. अब दिल्ली की सकारात्मकता दर 3.64% पर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि कल दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.44% था.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 1313 केस सामने आए थे जो मई 2021 के बाद, एक दिन में सबसे ज्यादा केस थे. दिल्ली में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए थे. शनिवार को दिल्ली में 2,716 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, शुक्रवार को 467 मरीज ठीक हुए. अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, जो साल के पहले दिन बढ़कर 3.64% हो गया है.
देश में ओमिक्रॉन ने भी रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों के साथ-साथ कोरोना के नए केस भी बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1431 पार हो गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बच्चों के लिए 3,000 से ज़्यादा बेड तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर है और लोगों को हर समय खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है. जब भी हम अपने घरों से बाहर निकलें, तो हर समय मास्क पहनना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए. इससे हमें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस श्रेणी के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा. हमारे पास टीकाकरण के लिए बूस्टर (प्रिकॉशनरी) डोज़ का पूरा स्टॉक उपलब्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि ओमिक्रॉन के मरीजों को अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है.