मॉडल पूनम पांडे चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंट्रोवर्सी क्वीन से मशहूर पूनम इन दिनों टीवी शो ‘लॉक अप’ में दिखाई दे रही हैं। कंगना का शो ‘लॉक अप’ खूब सुर्खिआं बटोर रहा है।
हाल ही में पूनम पांडे ने शो में अपने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे पर शराब पीकर मारने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का कहना है कि उनके पति ने प्रताड़ित किया था। जिसकी वजह से वो ब्रेन हैमरेज का शिकार भी हुई थीं।
शो में करणवीर बोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि क्या उन्होंने सच में सैम बॉम्बे से प्यार किया था। जिसके बाद पूनम करणवीर को अपने जिंदगी के राज बताती हैं। पूनम ने स्वीकारा कि उन्होंने सैम बॉम्बे से प्यार किया था लेकिन अब उन्हें वे पसंद नहीं करती। पूनम ने कहा कि किसे पीटा जाना पसंद होगा। पूनम ने बताया कि सैम काफी कंट्रोलिंग थे। वे उन्हें फोन तक इस्तेमाल नहीं करने देते थे। सैम को शराब की भी लत थी। पूनम पांडे ने यह भी कहा कि उनके पति उन्हें घर के दूसरे कमरों में रहने नहीं देते थे। वो चाहते थे कि मैं उसी कमरे में रहूं, जहां वो रहते थे। मुझे खुद के साथ समय बिताने की या टैरेस पर जाने की इजाजत नहीं थी।
ब्रेन इंजरी की जगह पर मारता था पति
पूनम ने यहां तक कहा कि मुझे मेरे डॉगी के साथ सोने पर भी टोका जाता था। वे कहते मैं उनसे ज्यादा मैं अपने डॉगी से प्यार करती हूं। पूनम से जब करणवीर ने पूछा कि उन्हें इन सब से बाहर निकलने में कितना वक्त लगा? जिसपर पूनम ने कहा कि मैं काफी समय से कोशिश कर रही हूं। ये पिछले 4 सालों से हो रहा है। पूनम ने कहा कि उनके पति ने उनसे सिर्फ एक बार मारपीट नहीं की। वो बार-बार उनकी ब्रेन इंजरी की जगह-जगह पर मारते थे। वो दिन से लेकर रात तक मारते रहते थे।
सैम बॉम्बे को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि 2013 में फिल्म ‘नशा’ के साथ पूनम पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने जुलाई 2020 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड से शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों की लड़ाई की खबरें सामने आने लगी। पूनम ने नवंबर 2021 में अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर सैम को गिरफ्तार भी किया गया था। अब पूनम इस शादी से अलग होकर नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं।