विरासत फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली पूजा बत्रा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। पूजा ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की लगभग 30 फिल्मों में अभिनय कर चुकी किया है, हालांकि उन्हें कभी एक पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्जा हासिल नहीं हुआ। फिल्मों और इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद एक्ट्रेस अपने हाई-क्लास लाइफस्टाइल के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 27 अक्टूबर 1976 में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मीं पूजा बत्रा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत की थी। पूजा ने साल 1993 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद भारत को मिस इंटरनेशनल में रिप्रेजेंट किया था। इसके बाद से ही पूजा का नाम भारत की टॉप मॉडल्स में लिया जाने लगा। पूजा से पहले उनकी मां भी सालों पहले मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। मॉडलिंग के दिनों में पूजा ने 250 से ज्यादा शोज और एड कैंपेन किए थे। कामयाब मॉडल बनने के बाद पूजा को कई बॉलीवुड फिल्मों के आॅफर मिलने लगे थे, लेकिन उन्होंने पढ़ाई के लिए सारे आॅफर ठुकरा दिया। पढ़ाई पूरी होने के बाद पूजा ने विरासत फिल्म साइन की जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस भाई, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार ना हो जाए, नायक जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गईं।