भोपाल: मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका जवाब 11 दिसंबर तक मिल जाएगा. सोमवार को शाम 7 बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक है. बैठक में ही सीएम का नाम तय होगा. मुख्यमंत्री चयन के लिए विधायकों से रायशुमारी करने के लिए तीन ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं. तीनों ऑब्जर्वर शनिवार को भोपाल आ सकते हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद सिंह पटेल ओबीसी से आते हैं. पटेल और तोमर BJP के उन 12 सांसदों में शामिल हैं, जो विधानसभा सदस्य चुने गए हैं और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों की पर्यवेक्षक के साथ बैठक से पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों से बातचीत की है. वर्चुअली इस बातचीत में विधायकों को कई अहम निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ गया है.