ग्वालियर । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा National Gender Campaign  आयोजित करने हेतु निर्देष दिए गए थे। दिये गये निर्देषों के परिपालन में उक्त आयोजन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा बालभवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर ग्वालियर जिले में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका के मार्गदर्षन में डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा सुश्री हिना खान के द्वारा लगातार महिला हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा ग्वालियर सुश्री हिना खान के द्वारा शा0 कन्या महाविद्यालय में लैंगिक समानता के आधार पर देश में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई एवं इसमें उनकी जिम्मेदारी एवं हिस्सेदारी के बारे में समझाया गया। इसी प्रकार आज प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट महाविद्यालय में महिला हिंसा उन्मूलन जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा ग्वालियर सुश्री हिना खान द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया कि समाज में महिलाओं के विरूद्ध विभिन्न प्रकार से हिंसा की जाती है जैसे घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज के लोभ मंे आकर ससुराल पक्ष द्वारा परेषान करना, कामकाजी महिलाओं पर टिप्पणी करना, छात्राआंे पर बातचीत करने के लिए दबाब डालना, छेड़ाछाड ़करना आदि शामिल हैं। डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा ग्वालियर सुश्री हिना खान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कानून बनाये गये हैंए लेकिन इसके लिये युवा पीढ़ी, समाज के सभी वर्ग, गैर सरकारी संगठन एवं शासन के सभी विभागों को एक साथ आकर साझा प्रयास करने की आवष्यकता है। इस अवसर पर उनके द्वारा लैंगिक समानता के आधार पर देष में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव के संबंध में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद कर महिला हिंसा के कारण व निदान के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में सुश्री हिना खान ने कहा कि युवा जनरेषन ही भविष्य की नींव है, महिलाओं को महिला हिंसा एवं ईवटीजिंग के विरूद्ध आवाज उठाने के लिये आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रषस्ति पत्र भी वितरित किए गए।