शिवपुरी। शिवपुरी की करैरा पुलिस ने एसएएफ के दो पुलिस जवानों सहित एक अन्य व्यक्ति को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा है। शिवपुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया कि गुना की डी कंपनी 26 बटालियन में पदस्थ दो एसएएफ पुलिस जवान गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए हैं। यह अपने साथियों के साथ दो कारों से गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 84 किलो गांजा जिसकी कीमत 16 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है जबकि दो कार की कीमत 18 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।