ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस की बीच सड़क पर गुंडागर्दी सामने आई है। ग्वालियर शहर में एक पुलिसकर्मी ने कार चालक को बीच सड़क पर थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो इंदरगंज थाना इलाके के फालका बाजार का बताया गया है।

दरअसल, फालका बाजार में ट्रैफिक जाम हो रहा था। इसी दौरान वहां से रॉन्ग साइड से आ रहे पुलिसकर्मी के सामने एक कार आ गई। इसको लेकर पहले तो पुलिसकर्मी और कार चालक के बीच बहसबाजी हुई। साथ ही गुस्से में आकर पुलिसकर्मी ने कार चालक को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी एक्टिवा गाड़ी को लेकर वहां से चला गया, लेकिन किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर विभागीय की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है की पुलिस यूनिफॉर्म में किसी भी आरक्षक के द्वारा ट्रैफिक नियमों को खुद ही उल्लंघन करना और शहर के नागरिकों के साथ इस तरीके का व्यवहार किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस तरीके का काम करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।