मध्यप्रदेश के सतना में साले की शादी में पुलिस वाले जीजा जी के फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कोटर थाना में पदस्त आरक्षक दिलीप तिवारी का बताया जा रहा जो अपने साले की शादी में बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते देखे जा रहे हैं।

यह वायरल वीडियो 26 नवंबर का बताया जा रहा है, बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी रीवा में दूल्हे की बारात जब दरवाजे पहुंचने वाली थी, तो दूल्हे के जीजा प्रदीप तिवारी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दनादन फायरिंग की, साले की शादी की खुशी में वह नियम कायदे भी भूल गए, एक नाबालिग बच्चों से ही राइफल चलवा दी।