भोपाल । प्रदेश में दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले या चिटफंड के जरिए लोगों को ठगने वालों पर नकेल कसने के लिए हर थाने में कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें इनसे पीड़ित लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप पुलिस मुख्यालय ऐसे मामलों में सक्रिय हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि प्रदेश के हर थाने में हर सप्ताह एक ऐसा शिविर लगाया जाए जिसमें ऐसे लोग अपनी शिकायत कर सकें जो भू-माफियाओं, चिटफंड या सहकारिता की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। इन कैम्प में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग सीधे पुलिस अधीक्षक जिले में करेंगे। वहीं पुलिस मुख्यालय पर को-आॅपरेटिव फ्रॉड शाखा करेगी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षकों को हर माह को-आॅपरेटिव फ्रॉड शाखा को शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपडेट देना होगा। इनमें से कुछ बड़े मामलों की सीधे पुलिस मुख्यालय देखेगा और अपने निर्देशन में जिला पुलिस से जांच करवाएंगा। बताया जाता है कि चिटफंड और सहकारिता फ्रॉड के मामलों में पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 1400 करोड़ रुपए लोगों के वापस करवाएं हैं। पैसे वापस करवाने के साथ ही सैकड़ों मामले भी दर्ज किए गए हैं।