ग्वालियर : ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा सवार दंपत्ति की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को कन्नौज से गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से  बेशकीमती पुश्तैनी जेवरात बरामद किए हैं। बरामद जेवरात की कीमत साढ़े 22 लाख रुपए से अधिक है। पकड़े गए कंजर गिरोह के सदस्य का एक साथी अभी हत्या के प्रयास के मामले में कन्नौज जेल में बंद हैं,पुलिस उसे भी प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है, जेवरात वापस मिलने पर फरियादी पक्ष इतना खुश हुआ कि एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। पुलिस ने जिस तत्परता से इस चोरी कि वारदात पर कार्यवाही की है उसकी प्रशंसा हो रही है।

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से 23 मार्च को फरियादी संदीप सोनी निवासी ग्राम अमायन जिला भिंड के साथ यह वारदात उस समय हुई थी जब वह बस में बैठकर टमटम गाड़ी से चार शहर का नाका स्थित अपने घर जा रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति भी उनकी टमटम गाड़ी में बैठ गया और उसने रास्ते में जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तकरीबन ढाई सौ किलोमीटर दूर तक के 1500 सीसी टीवी फुटेज चेक किया तो दो बदमाश गोले का मंदिर से होते हुए भिंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम को पता लगा कि दोनों बदमाश कन्नौज के रहने वाले हैं इसके बाद पुलिस टीम बनाकर कन्नौज भेजी गई और कंजार्डेरा से एक आरोपी नरेंद्र कंजर को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ ग्वालियर में जेवरात चोरी करना कबूल किया जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चार दिन की प्रोटेक्शन वारंट पर लिया और पूछताछ में उससे जेवरात बरामद किए हैं आरोपी का दूसरा साथी राजीव विहार अभी कन्नौज में हत्या के प्रयास के मामले में बंद है आरोपियों के कब्जे से करीबन साडे 22 लाख रुपए के कीमती जेवरात बरामद हुए हैं.अपने पारिवारिक बेस कीमती जेवरात वापस पाकर परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और इस पूरी चोरी का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारियों का स्वागत भी किया।