बुरहानपुर। लालबाग थाना पुलिस को अवैध हथियारों के तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन के पास से भिंड और मुरैना के दो हथियार तस्करों को दबोचा है। उनके पास से पाचौरी में बनी 14 देसी पिस्टल बरामद की गई है।
ज्यादा दाम पर बेचने वाले थे पिस्टल
बाहर जाने से पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ऑटो स्टैंड पर एक सफेद रंग के झोले में अवैध देशी पिस्टल लेकर खड़े थे और यहां से ट्रेन में बैठ कर ग्वालियर जाने वाले थे।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन द्वारा उप निरीक्षक जयपाल राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लग रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राम उर्फ सीताराम पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिता फूल सिंह जाटव उम्र 31 वर्ष निवासी बामौर थाना बामौर जिला मुरैना का निवासी बताया।
14 अवैध देशी पिस्टल बरामद
आरोपित राम उर्फ सीताराम के कब्जे से 10 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल एवं रवि जाटव के कब्जे से 4 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल बरामद किया गया है। दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने उक्त अवैध पिस्टल ग्राम पाचोरी खकनार से खरीदकर लाना बताया। थाना लालबाग में आरोपितों के विरुद्ध धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन, उनि जयपाल राठौर, आर. नितेश सपकाड़े, आर. दीपांशु , आर. नीरज, आर. अक्षय दुबे का सराहनीय योगदान रहा।