इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गोपुर चौराहे पर एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली चलाई जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा लगातार इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस के द्वारा सैकड़ो की संख्या में सीसीटीवी फुटेज इस घटना के आसपास के क्षेत्र पर तलाशे गए। जिसमें पुलिस ने संगदिग्ध की पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों ने फरियादी पर हमला करना कबूल किया है। वही इस मामले में यह बात सामने आई है कि गोली लगने से घायल युवक के पिता किसी तरह की तांत्रिक क्रिया करते हैं, जिन्होंने मुख्य आरोपी को बच्चा होने की बात कह कर तंत्र क्रिया में उलझा रखा था, वही तांत्रिक क्रिया में फायदा ना होने के चलते ही आरोपी ने तांत्रिक को धमकी दी थी अगर उसे बच्चा नहीं हुआ तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा। और इस बात के चलते आरोपियों ने फरियादी पर जानलेवा हमला किया था, वहीं फिलहाल पुलिस हथियार और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।