गुना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के गुना जिले में एक पुलिस आरक्षक ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। आरक्षक हरनाम सिंह रघुवंशी ने एक पत्र के जरिए पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जब इसकी जानकारी पुलिस विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया। आरक्षक हरनाम सिंह रघुवंशी ने राष्ट्रपति को जो पत्र लिखा है उसे अपने फेसबुक वॉल पर भी अपलोड किया है।
बताया जा रहा है कि आरक्षक हरनाम सिंह रघुवंशी गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाने में पदस्थ हैं। आरक्षक ने अपनी फेसबुक पर एक पत्र डाला है जिसमें उसने इच्छा मृत्यु की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि “प्रार्थी के परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है। मैं अपने परिवार की दशा नहीं देख पा रहा हू। मां को बेटे से अलग कर दिया गया है। मां-बेटी की चिंता में खोई रहती है। इसी वजह से प्रार्थी से अपने परिवार की दशा नहीं देखी जाती है।’
इसके साथ ही उसमें लिखा है, ‘मेरी नौकरी को ध्यान में रखकर मेरा परिवार कुछ नहीं कर सकता हैं। अगर कुछ भी करता है, तो मेरे परिवार पर दबाव बनाया जाता है। अतः प्रार्थी का निवेदन है कि प्रार्थी को इच्छा मृत्यु प्रदान करने की कृपा करें। जिस किसी भी भाई को यह संदेश मिले वह आगे बढ़ाकर महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने का कष्ट करें।
इस मामले को लेकर गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया हैं कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है इसके पीछे क्या कारण है उसके बाद कुछ बता पाएंगे।