राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कानून व्यवस्था का क्या हाल है, अपराधियों के अंदर खाकी का कितना खौफ है. अगर इसकी बानगी जाननी है तो इस खबर को पढ़कर लगा सकते हैं. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

जिसकी पिटाई की जा रही है, वह एक पुलिसकर्मी है, जो राजगढ़ कोतवाली का एएसआई (ASI) है. घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में कानून को लेकर खौफ बना रहे, इसको लेकर पुलिस ने जुलूस भी निकाला.

जानकारी के मुताबिक एएसआई की ड्यूटी सरकारी अस्पताल में लगी थी. इसी दौरान 5 नवंबर की रात करीब 11 से 12 के बीच कुछ लोग अस्पताल में आए और डॉक्टर अमर सिंह धारवे के साथ बहस करने लगे. जब एएसआई ने उन्हें रोका तो सभी भड़क गए. इसके बाद उन्होंने एएसआई पर हमला बोल दिया. एएसआई को पहले डॉक्टर की टेबल पर पटका, इसके बाद बाल पकड़कर खींचते हुए कमरे के बाहर लाए.

कमरे से बाहर लाकर एएसआई के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इस दौरान एएसआई से मारपीट की गई. यही नहीं एएसआई के जेब में रखे पैसे और मोबाइल भी छीन लिए गए. बताया जाता है कि आरोपी संदीप त्रिपाठी अपनी मां के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था. जहां उसे डॉक्टर ने एडमिट होने को कहा. लेकिन संदीप ने मां को एडमिट करने के बजाय दवाइयां लिखने की बात कही. लेकिन डॉक्टर ने दवाइयां लिखने से मना कर दिया.

इसके बाद संदीप अपने तीन साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और विवाद किया व मारपीट की. एएसआई सावनी जय सिंह ने थाने में जो शिकायत की है उसके मुताबिक उनका महंगा मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया गया. फिलहाल ASI से मारपीट करने वाले आरोपियों अश्विन, हरीश, संजीव त्रिपाठी और दीपेश नाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला है.